अजमेर मंडी भाव Ajmer Mandi Rates Today
किसान भाइयों नमश्कार आज हम आपको अजमेर मंडी भाव Ajmer Mandi Rates Today बतानें जा रहें है जिसमें विभिन्न प्रकार की जिंसों का रेट हम आपको यह बतायेंगे | जैसे सरसों जोऊ , मक्का , बाजरा आदि का का भाव जानेंगें
|
अजमेर की प्रमुख मंडियों में सरसों का भाव
औसत मूल्य ₹4850/क्विंटल
न्यूनतम मंडी मूल्य ₹4800.00/क्विंटल
उच्चतम मंडी मूल्य ₹4900.00/क्विंटल
जौ का भाव ₹1615 से ₹1756
साबुत उरद दाल(काली दाल) -Black Gram (Urd Beans)(Whole) ₹7050 से ₹8800
कपास-Cotton ₹5800 से ₹7400
साबुत मूंग दाल-Green Gram (Moong)(Whole) ₹5800 से ₹8490
मक्का-Maize ₹1775 से ₹1775
बाजरा-Bajra(Pearl Millet/Cumbu) ₹1300 से ₹1500
ज्वार-Jowar(Sorghum) ₹1700 से ₹2100
नींबू 1970.00 ⬇ से 3100.00 ⬆
मेथी के बीज मदनगंज किशनगढ़ 20490.00 ⬇ से 25580.00 ⬆
अन्य :- अजमेर मंडी भाव Ajmer Mandi Rates Today
पारस 8300,
नोवा 8100,
अमूल 9300,
सरस 8820,
मधुसूदन 8500
Kisan Rin Portal क्या है, जानें इससे कैसे मिलेगा किसानों को लाभ
अब तक 7 करोड़ 50 लाख किसान KCC धारक हैं.लेकिन डेढ़ करोड़ किसान अब भी इसके दायरे से बाहर है उनको इसमें शामिल किया जाएगा.
मिल वाली खल 2500 -2600,
गांव की खल 2300-2400,
कपासिया खल 2500 -3700,
मक्की दलिया 2500-2575,
जौ दलिया 2700 – 2950
खल कपासिया 2500 -3750,
किसानों को कर्ज मिलने में होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए एक नए पोर्टल की शुरुआत की है. वित्त मंत्रालय की तरफ से Kisan Rin Portal की शुरुआत की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को इसकी शुरुआत की. इस पोर्टल के माध्यम से KCC खाता धारकों का सत्यापन आधार से किया जाएगा. इस पोर्टल में लाभार्थियों का डेटा रहेगा. मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि तीन लाख का कर्ज 7 फीसदी ब्याज पर इसके माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा. एक साल में ये कर्ज चुकता करने पर 3 फीसदी ब्याज का पैसा भी किसानों के खाते में वापस आ जाएगा यानि चार फीसदी ब्याज दर पर ये कर्ज दिया जाता है.
अजमेर मंडी ग्वार का भाव, अजमेर मंडी कपास का भाव, अजमेर मंडी प्याज का भाव, अजमेर मंडी गेहूं का भाव, अजमेर मंडी तिल का भाव और अजमेर मंडी आज का भाव की पूरी जानकारी दी गई है।
यदि आप अजमेर मंडी के भाव की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें, क्योंकि यहां पर Ajmer Mandi Bhav की विश्वसनीय और ताजा अपडेट दी गई है जिसकी सहायता से आप अजमेर मंडी में चल रहे भाव की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Kisan Rin Portal कैसे करेगा काम?
किसान ऋण पोर्टल पर आधार नंबर से किसान रजिस्टर्ड होंगे, इससे जो किसान रजिस्टर्ड नहीं है उनको भी रजिस्टर्ड किया जाएगा. इसके अलावा घर घर KCC अभियान का शुभारंभ भी किया जाएगा. इसके तहत डेढ़ करोड़ नए किसान जुड़ सकते हैं. इस योजना के तहत किफायती कर्ज उपलब्ध होगा. बैंकों और नाबार्ड के साथ पंचायत के सहयोग से इसका काम किया जाएगा. अभी तक KCC का सत्यापन मैनुअल होता था इससे मॉनिटरिंग मुश्किल होती थी. बैंक की शिकायत रहती थी कि उनका अदायगी वक्त से नहीं होता था.
अजमेर की सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव
आज का अजमेर की सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव जानिए |
गोभी 260 से 950 तक
लहसून 1470 से 4040 तक
पत्ता गोभी 410 से 1030 तक
आलू 630 से 970 तक
टमाटर 440 से 1090 तक
बैंगन 520 से 1500 तक
भिंडी 1950 से 4010 तक
खीरा 1420 से 2520 तक
अदरक 3530 से 4650 तक
हरी मिर्च 1460 से 2610 तक
नींबू 1770 से 3300 तक
प्याज 690 से 2360 तक
मटर 1470 से 2520 तक
कद्दू 780 से 1450 तक
मूली 280 से 990 तक
टिंडा 1460 से 3010 तक
किसान भाइयों अगर आपको किसी भी मंडी के भाव जानना है तो हमें कमेन्ट जरुर करें |
Follow Us on
आज का सरसों का भाव जानने के लिए यहाँ क्लिकhttps://kisannews.in/sarso-mandi-bhav-today/ करें